-
Crime Patrol Starcast: क्राइम पैट्रोल का नाम टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल्स में शुमार है। यह शो साल 2003 से ही सोनी टीवी पर चला आ रहा है। इस शो ने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है। ऐसे ही एक एक्टर हैं गुलशन पांडे। गुलशन पांडे ने क्राइम पैट्रोल जो पहचान बनाई उसने उनके करियर को काफी फायदा पहुंचाया। आज गुलशन एक्टिंग की दुनिया के बड़े नाम बन चुके हैं।
-
गुलशन पांडे क्राइम पैट्रोल में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं।

हालांकि गुलशन पांडे तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार के लिए जाने जाते हैं। -
गुलशन पांडे क्राइम पैट्रोल के साथ पिछले करीब 10 सालों से जुड़े हैं।

इस शो के कारण उन्हें काफी शोहरत और कामयाबी मिली। -
वह सलमान खान औऱ अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी फिल्में कर चुके हैं।

फिल्मों के अलावा वह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। -
गुलशन पांडे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी औऱ फैमिली की फोटोज शेयर करते रहते हैं।
-
All Photos: Gulshan Pandey Facebook