-
HSCAP Plus One Result 2017: हायर सेकेंडरी सेंट्रलाइज्ड प्रोसेस (HSCAP) केरल प्लस वन सप्लीमेंट्री अलोटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रहा है। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जहां उम्मीदवार खुद ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
HSCAP Plus One Result 2017: बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर जल्द से जल्द परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।
-
HSCAP Plus One Result 2017: उम्मीदवारों ने सप्लीमेंट्री अलोटमेंट के लिए आवेदन भी जमा कर दिए हैं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई थी। पहले जून में पहले अलोटमेंट के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिए थे।
-
HSCAP Plus One Result 2017: उसके बाद एचएससीएपी ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रक्रिया का आयोजन हर साल होता है और उम्मीदवार प्लस वन कोर्स के लिए दाखिला लेते हैं।
-
HSCAP Plus One Result 2017: वहीं खबरें आ रही हैं कि परीक्षा के रिजल्ट आज (11 जुलाई) जारी किए जा सकते हैं। हालांकि परीक्षा के नतीजे करने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
-
HSCAP Plus One Result 2017: रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अलोटमेंट की जानकारी ले लें।