-
Mirzapur 2: Amazon Prime की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 को दर्शकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही यह वेब सीरीज औऱ इसके कलाकार चर्चा में थे। इस वेब सीरीज के पहले सीजन के ज्यादातर कलाकार दूसरे सीजन में भी हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)। रसिका दुग्गल ने इस पॉपुलर वेब सीरीज के मुख्य किरदार कालीन भईया (Pankaj Tripathi) की पत्नी और मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Shukla) की सौतेली मां बीना का किरदार निभाया है। आइए जानतें हैं कौन हैं रसिका दुग्गल:

रसिका दुग्गल मनोरंजन जगत का काफी चर्चित नाम हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों, टीवी सीरियल्स औऱ वेबसीरीज में काम किया है। -
रसिका ने साल 2007 में आई फिल्म अनवर में छोटे से रोल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने किस्सा, मंटो और औरंगजेब जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

रसिका दुगल मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद गणित में बीएससी किया औऱ फिर FTTI पुणे से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। 
रसिका दुग्गल ने एक्चर मुकुल चड्ढा से शादी रचाई है। शादी के बाद भी वह फिल्मों में काफी सक्रीय हैं। 
ओटीटी प्लेटफॉर्म को वह कलाकारों के लिए वरदान बताती हैं। उनका मानना है कि इस प्लेटफॉर्म ने एक्टर्स औऱ स्टार्स के बीच के अंतर को खत्म कर दिया है। -
मिर्जापुर 2 की बात करें तो रसिका दुग्गल इस सीरीज के दोनों सीजन में नजर आईं। रसिका ने बीना देवी के रोल में खूब वाहवाही भई लूटी।
-
रसिका दुग्गल
-
Photos: Rasika Dugal Instagram