-

Mithun Chakraborty Daughter in Law Madalsa Sharma: मदालसा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में अपने किरदार से मदालसा (Madalsa Sharma) ने लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है। मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे (Mithun Chakraborty Son) महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है। आइए जानें अपने ससुर के साथ कैसी है मदालसा की बॉन्डिंग:
-
मदालसा शर्मा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में काम किया करती थीं। उन्होंने बॉलीवुड समेत साउथ के कई भाषाओं की फिल्म में काम किया है।
-
मदालसा शर्मा ने बताया था कि मिथुन उनके करियर को लेकर काफी गाइड करते हैं। बतौर मदालसा मिथुन के कहने पर ही वह टीवी इंडस्ट्री में आईं।
-
मदालसा अपने ससुर के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं कि मिथुन अकसर उनके लिए सेट पर अलग-अलग तरह के पकवान भी भेजते रहते हैं।
-
मिथुन के लिए मदालसा कहती हैं कि, 'मेरे ससुर जी काफी अच्छे कुक हैं। अलग-अलग खाने को लेकर उनकी जानकारी काफी शानदार है। वह अपनी खुद की रेसिपी अलग तैयार करते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं मैं उसका मजा जरूर लेती हूं। मुझे यह दुनिया का सबसे स्वादिष्ट खाना लगता है।'
-
मिथुन और मदालसा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं जिनमें दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है।
-
बता दें कि मदालसा शर्मा फेमस एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। शीला कई फिल्मों औऱ टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।