-
Mukesh Ambani Anil Ambani Anshul Ambani: मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 5 अमीर शख्सियतों में शुमार हैं। वहीं उनके अपने इकलौते भाई अनिल अंबानी पिछले कुछ बिजनेस में बुरा दौर देख रहे हैं। हालांकि 'दिवालिया' अनिल अंबानी के बेटे काफी रॉयल लाइफ जीते हैं। अनिल अंबानी और टीना मुनीम के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम है जय अनमोल औऱ छोटे बेटे का जय अंशुल। जय अंशुल अंबानी के पास अच्छा खासा एयरक्राफ्ट कलेक्शन और लग्जरी कार कलेक्शन है।
-
जय अंशुल अंबानी के पास मर्सिडीज GLK 350, लम्बॉर्गिनी Gallardo, रॉल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर वोग जैसी गाड़ियां हैं।

अंशुल को एयरक्राफ्ट का भी खूब शौक है। उनके पास इसका लाजवाब कलेक्शन भी है। 
मुकेश अंबानी के भतीजे जय अंशुल के पास Bombardier Global Express XRS प्लेन और Bell 412 हेलीकॉप्टर हैं। 
जय अंशुल अंबानी के पास Falcon 2000 और Falcon 7X प्राइवेट जेट भी हैं। 
जय अंशुल अंबानी के बारे में कहा जाता है कि वह काफी शर्मीले स्वभाव के हैं और अपनी दादी कोकिलाबेन के काफी करीब हैं। -
अपनी मम्मी टीना मुनीम के साथ जय अंशुल और जय अनमोल।
-
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई है।