-

Jawan Director Atlee Kumar Love Story: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) स्टारर फिल्म जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer) लॉन्च हो गया है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। वैसे जितना फिल्म का ट्रेलर रोमांचक है उससे कम रोचक नहीं है इसके डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की लव स्टोरी। (Source: Red Chillies Ent)
-
एटली कुमार ने एक्ट्रेस प्रिया मोहन से शादी रचाई है। दोनों ने लव मैरिज की है। 9 नवंबर 2014 को घरवालों की रजामंदी से शादी करने से पहले एटली और प्रिया ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
एटली कुमार पहले साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर शंकर के असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। बाद में वह खुद निर्देशन में आ गए। तब तमिल टीवी शोज में काम कर रहीं प्रिया मोहन से एटली की पहली मुलाकात उनके एक दोस्त ने कराई थी। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
एटली पहली नजर में ही प्रिया पर दिल हार बैठे थे। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ते हुए प्यार में तब्दील हो गया। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
साल 2013-14 में एटली अपनी पहली फिल्म के निर्देशन के व्यस्त थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि प्रिया के घरवाले उनकी शादी तय करने वाले हैं। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
एटली ने बिना कुछ सोचे सीधे प्रिया से कहा कि तुम मेरी कुंडली अपने घरवालों को दे दो और उनसे हमारी शादी की बात की करो। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
प्रिया के घरवालों ने भी अपनी बेटी के प्यार का पूरा सम्मान करते हुए उनकी शादी एटली के साथ तय कर दी। 2014 में इधर एटली की पहली फिल्म राजा रानी रिलीज हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी फिक्स हो गई। आगे चलकर फिल्म के साथ उनकी शादी भी सुपरहिट रही। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
शादी के करीब 8 साल बाद जनवरी 2023 में एटली और प्रिया एक प्यारे से बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। (Source: Atlee Kumar fc Insta)
-
बता दें कि एटली और प्रिया ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है, जिसके तहत उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं। (Source: Atlee Kumar fc Insta)