कुमार विश्वास मंगलवार (2 मई) को मीडिया के सामने बोलते हुए भावुक हो गए। कुमार विश्वास ने उनके ऊपर आरोप लगाने वाले अमानतुल्ला खान के बारे में कहा कि दूसरी पार्टी से आए हुए लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं। अमानतुल्ला पर कोई कार्रवाई ना होने से भी कुमार विश्वास नाराज दिखे। कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला के पीछे से कोई और उनके खिलाफ बयानबाजी करवा रहा है। विश्वास ने अमानतुल्ला को सिर्फ मुखौटा बताया। हालांकि, विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया।
कुमार विश्वास ने कहा कि कश्मीर, सैनिक की बात होगी तो मैं बोलूंगा। विश्वास ने आगे कहा कि उनको सीएम, डिप्टी सीएम या पार्टी अध्यक्ष बनने की कोई चाहत नहीं है। विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान का भी जिक्र किया। विश्वास अपने बयान पर कायम दिखे और बोले कि अलर हमारे किसी बयान से सेना का मनोबल गिरता है तो वह गलत है। दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से उसके सबूत मांगे थे।
दरअसल आप विधायक अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर BJP-RSS के लिए काम करने का आरोप लगाया था। खान ने आरोप लगाया था कि विश्वास आप को तोड़ना चाहते हैं। विश्वास भी आप की पीएसी के सदस्य हैं।
अमानतुल्लाह खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, “मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं। इस आदमी (विश्वास) ने अपने जन्मदिन पर अजित डोभाल और आरएसएस कार्यकर्ताओं को बुलाया था। आखिर उन्हें आप के विधायकों और कार्यकर्ताओं का ख्याल क्यों नहीं आया…वो भी ऐसे वक्त में जब बीजेपी के निर्देश पर पुलिस ने हमारे खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अब वो पार्टी के व्यापक हित की बात कर रहे हैं। मैं अभी भी कहता हूं कि वो बीजेपी के एजेंट हैं और पार्टी तोड़ना चाहते हैं।”
कुमार विश्वास के इस वीडियो के बाद विवाद हुआ है –

