अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को छह साल के लिए समाजवादी पार्टी से निकाल दिया है। इस पार्टी के जोरदार हंगाम के बाद समाजवादी पार्टी की मुखिया जूही सिंह ने इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें किमुलायम सिंह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया। मुलायम बोले कि ‘रामगोपाल ने सीएम को गुटबाजी में फंसाया। मुख्यमंत्री समझ नहीं रहे हैं कि रामगोपाल उनका भविष्य समाप्त कर रहे हैं।’ अखिलेश को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के बाद मुलायम ने कहा कि यह फैसला पार्टी के भले के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा, ”जो भी पार्टी विरोधी काम करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे, पार्टी में अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। मुलायम ने कहा, ”मैंने अकेले ही पार्टी बनाई थी, इनका क्या योगदान है? राम गोपाल और अखिलेश यादव पार्टी खत्म कर रहे हैं। मुलायम ने कहा कि हमारे लिए पार्टी सबसे अहम है और हमारी प्राथमिकता पार्टी को बचाना है। पार्टी को बचाने के लिए हमने रामगोपाल और अखिलेश यादव को छह साल के लिए निकाल दिया है।
#FLASH Samajwadi Party spokesperson Juhi Singh resigns from the post
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2016
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं। एक समर्थक ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मुलायम ने शुक्रवार शाम को अखिलेश व प्रोफेसर रामगोपाल को पार्टी से निकाले जाने का ऐलान किया। इसके बाद अखिलेश समर्थक सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उनका पोस्टर फाड़कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अखिलेश व रामगोपाल को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाला गया है। इस दौरान विधायकों व नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचना जारी है। लगभग 100 से अधिक विधायक और कई मंत्री मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। लखनऊ में शुक्रवार को सपा दो टुकड़ों में बंट गई। अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री के प्रशंसक जमकर हंगामा कर रहे हैं।
