बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता आरिफ जौला लापता हैं और पुलिस उन्हें ढूंढने में अबतक कामयाब नहीं हुई है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी और बिजनेसमैन आरिफ दिल्ली से अपने गांव बुढ़ाना लौटते वक्त गायब हुए थे। बताया जा रहा है कि उनके पास 10 लाख रुपए भी थे।

कार मिली पर आरिफ नहीं: पुलिस को आरिफ की स्कॉर्पियो गाड़ी मिल गई है। वह मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के डाबका मोड़ पर लॉक खड़ी थी। गाड़ी में से आरिफ का मोबाईल भी बरामद हो गया है। इससे पहले पुलिस ने आरिफ के मोबाइल की लोकेशन ली तो वह बार-बार बदलती रही। पुलिस उसी के आधार पर रात भर इधर-उधर भकटती भी रही। आखिर में लोकेशन खटीकपुरा कंकरखेड़ा टॉवर के पास की थी। वहां जाकर देखा तो मोबाइल गाड़ी में था और गाड़ी लॉक थी। पुलिस अब यही खोज कर रही है कि मोबाइल गाड़ी में था तो लोकेशन कैसे बदल रही थी।

कैमरा और डॉग स्कवायड भी फेल: पुलिस को जिस इलाके में गाड़ी मिली थी वहां पर डॉग स्कवायड और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आरिफ के अपहरण के बाद परिजनों ने मंगलवार (13 जुलाई) की रात हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा भी किया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज भी कर लिया। कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ भी की जा रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।