उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मे इस राज से पर्दा उठाया है कि उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की। एक टीवी शो में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या मन में ये खयाल कभी नहीं आया कि शादी करके घर बसा लूं। इस पर सीएम योगी ने जवाब दिया कि मैं खुशनसीब हूं कि मैंने शादी नहीं की, क्योंकि जिन लोगों ने सादी की है मैं उन लोगों की हालत देख रहा हूं। योगी आदित्य नाथ ने ये बातें इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में कही। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में जो भी अपराध करेगा उसे ठोक दिया जाएगा। आपको बते दें कि 19 मार्च को योगी आदित्य नाथ द्वारा उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही प्रदेश में हत्या, बलात्कार और डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है। समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को इसी खराब लॉ ओंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरने में लगे हुए हैं।
अपने और अपनी सरकार पर उठ रहे सवालों का जवाब देने योगी आदित्य नाथ इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में पहुंचे थे। शो के एंकर रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि एक तो आप संन्यासी बन गए ऊपर से अपनी माता जी से ही भिक्षा मांगने पहुंच गए। इस बात पर योगी ने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं और हर संन्यासी को ये सब करना पड़ता है। रजत शर्मा ने आगे पूछा कि कभी आपका मन शादी करने का नहीं हुआ? इस सवाल पर योगी आदित्य नाथ की हंसी छूट गई। मुस्कुराते हुए योगी ने जवाब दिया कि मैं खुश हूं कि मैंने शादी नहीं की। योगी ने ये भी कहा कि मैं उन लोगों की स्थिति को देख रहा हूं जिन लोगों ने शादी की है..कम से कम मैं उस टेंशन से फ्री हूं।
‘At least I’m free from tension’ @myogiadityanath told me, on whether he ever thought of marrying. #AapKiAdalat @indiatvnews Sat Jun 3 10 pm pic.twitter.com/Le9PQtZTvG
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 1, 2017
रजत शर्मा ने जब पूछा कि सत्ता में आने से पहले आप कहते थे कि हमारी सरकार बनने के बाद अपराधी सुधर जाएंग और अपराध खत्म हो जाएगा उसके बाद भी तो अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके जवाब में योगी ने कहा कि जिन लोगों की आपराधिक गतिविधियों पर सरकार ने रोक लगाई है अगर वो लोग अपराध करेंगे तो ठोक दिये जाएंगे।
CM @myogiadityanath told me in #AapKiAdalat : ‘Criminals won’t be spared in #UP‘. Telecast Saturday 3rd June at 10 pm pic.twitter.com/YDjY6UCNFV
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 1, 2017

