कोलकाता मेट्रो का सफर जल्द ही अपने आप में यादगार बनने जा रहा है। कोलकाता मेट्रो जल्द ही हावड़ा और कोलकाता शहर को जोड़ने के लिए हुबली नदी के नीचे से एक सुरंग तैयार कर रही है। इसी सुरंग में से होकर मेट्रो दोनों शहरों को जोड़ेगी। देश में ये पहली बार होगा जब कोई मेट्रो ट्रेन के नदी के नीचे बनाए गए सुरंग में से होकर गुजरेगी। ईस्ट वेस्ट मेट्रो के अधिकारी काफी समय से इस सुरंग की योजना बना रहे थे अब आखिरकार इस सुरंग पर काम शुरू हो गया है। ईस्ट वेस्ट मेट्रो करीब 520 मीटर की ये सुरंग खोदेगी। सुंरग गंगा के जलस्तर से 30 मीटर नीचे से गुजरेगा तथा पानी के नीचे लगभग 12 मीटर रहेगा। सुरंग बनाने की सुविधा के लिए गंगा मिट्टी के नीचे सुरंग का मार्ग बनाया गया है। सुरंग बनने का काम जुलाई अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट में करीब 8, 900 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। इस सुरंग बनने से हावड़ा और साल्टलेक के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो सकेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कोलकाता मेट्रो के सीनियर अधिकार ने मीडिया को बताया कि, ” हमारे अनुमान के मुताबिक मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में पहली सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी। टनल बोरिंग मशीन पानी के अंदर अपना काम शुरू कर चुकी है। दूसरी मशीन भी मई के अंत तक अपना काम शुरु कर देगी। दोनो टनल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगे।” करीब 250 लोगों का दल  24 घंटे इस काम में लगा हुआ है। हालांकि इसके पहले दिल्ली में मेट्रो यमुना नदी से गुजरी है, लेकिन यह यमुना नदी के ऊपर से गुजरी है।