हिंदूओं के प्रमुख त्योहार दिवाली का प्रमुख उत्सव होता है, इस पांचदिवसीय त्योहार का आखिरी दिन होता है भाई दूज का पर्व। भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के प्यार को सुदृढ़ करने का त्यौहार है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन बाद मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में भाई-बहन के स्नेह-प्रतीक के रूप में दो त्योहार मनाये जाते हैं। पहला रक्षाबंधन जो कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसमें भाई बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करता है। दूसरा त्योहार भाई दूज का होता है इसमें बहनें भाई की लंबी आयु की प्रार्थना करती है। भाई दूज का त्योहार कार्तिक माह में मनाया जाता है। भारत में इस पर्व को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।
कई लोग इसे भाऊ दूज, भाई टीका, टीका और भाई फोटा के नाम से मनाते हैं। भाई-बहन के इस पर्व जैसा ही पर्व रक्षा बंधन भी मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। भाई-बहन के इस शुभ और प्यार भरे त्योहार की बधाई इन व्हॉट्सऐप, फेसबुक फोटोज और एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज
भाईदूज का त्योहार,
यकीनन है खास
यूं ही बनी रहे हमेशा
हनारे रिश्ते की मिठास।
भाई दूज की शुभकामनाएं।।
भाईदूज का ये दिन बड़ा खास है
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है।
खुश रहे यूं ही, बहना तू
इस भाई के मन में बस यही आस है।
हैप्पी भाईदूज।
भाईदूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज आपके पास रहे
जो आपके लिए जरुरी हो।
शुभ भाईदूज।।

