स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी दिक्कत अभी भी है तो वह है उनके स्मार्टफोन की बैटरी। फोन जितना बड़ा और लुक जितना अच्छा होता जा रहा है उसके मुताबिक स्मार्टफोन्स की बैटरी उतना बैकअप नहीं दे रही हैं। हालांकि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इस पर काम कर रही हैं लेकिन अभी भी उतना सुधार नहीं हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे ही ऐप्स की जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेंगे तो आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा जाएगा।

DU batrry saver(photo: google play store)
DU Battery Saver- Power Saver : इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आप अपने स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। अब तक इस ऐप को 4000 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप में कई मोड हैं जो बैटरी को बचाते हैं। इसके स्मार्ट प्री सेट मोड में आप तय कर सकते हैं कि बैटरी कैसे इस्तेमाल करनी है। इसका फोन कूलर मोड उन ऐप्स का बंद कर देता है जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इससे सीपीयू पर कम लोड पड़ता है और आपके फोन की बैटरी भी बचती है। ऐसे ही कई और भी मोड इस ऐप में मौजूद हैं। इससे आपकी बैटरी 55% तक ज्यादा बैकअप देगी।

Battery Doctor(Battery Saver) : इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है क्योंकि यह 28 भाषाओं को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें कई ऐसे मोड हैं जो आपके फोन की बैटरी का बैकअप 50% तक बढ़ा देते हैं। इसका एक मोड है डिफेंड योर जूस इसमें ऐप आपके फोन को मैनेज करता है जैसे ब्राइटनेस और यूज नहीं होने वाले ऐप्स को भी बंद कर देता है। इसक प्रोफेशनल चार्जिंग मोड बैटरी को तीन स्टेज में चार्ज करता है जिससे कि ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सके।

GO Battery Saver&Power Widget : इसकी ऐप की खास बात यह है कि यह आपको बताता है कि आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं वह कितनी बैटरी पावर ले रहे हैं। यदि आप इन ऐप्स को बंद कर देंगे तो कितनी बैटरी बचेगी। जैसे कि आपने अगर वाई फाई और ब्लूटुथ खोल रखे हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसमें आप चैक कर सकते हैं कि आप इनको बंद करके कितनी पावर सेव कर सकते हैं। इसमें अलग अलग कई मोड दिए गए हैं। इसे अब तक 1.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह ऐप 50% तक बैटरी का बैकअप बढ़ा देता है।

Avast Battery Saver: इस ऐप में आप अपने मुताबिक पांच प्रोफाइल बना सकते हो जिसमें आप सेट कर सकते हैं कि कहां आपको क्या यूज करना है जैसे स्मार्ट, होम, वर्क, नाइट और इमरजेंसी। जैसे आपने नाइट अपने नाइट प्रोफाइल में सेट कर दिया कि कम ब्राइटनेस रखनी है, वर्क में मीडियम रखनी है साथ ही कुछ ऐसे ऐप्स भी डाल दिए जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार जहां इस्तेमाल करना चाहते हैं। इससे आपके फोन की बैटरी 50% तक ज्यादा बैकअप देगी। इसमें एक साथ स्मार्टफोन के सभी रनिंग ऐप्स को भी बंद कर सकते हैं।

Battery Saver 2017 : इस ऐप में सबसे खास है कि इसमें स्लीप मोड दिया गया है। इसके ऑन होते ही स्मार्टफोन फ्लाइट मोड पर चला जाएगा। साथ ही उसकी ब्राइटनेस का लेवल भी 10% पर चला जाएगा। साथ ही चल रहे और ऐप्स भी बंद हो जाएंगे। इसमें चार्जिंग के भी तीन स्टेज दिए गए हैं। पहला फास्ट चार्जिंग, दूसरा, लगातार चार्जिंग के लिए है और तीसरा है टिकल चार्जिंग। यह ऐप कितनी बैटरी बची है यह बताने के साथ साथ यह भी बताया है कि आप इसको इस्तेमाल करेंगे तो कितनी देर तक चलेगी। इस ऐप से आपके फोन की बैटरी 40% तक ज्यादा चलेगी।

