भारतीय मूल की ई-व्हीकल (Electric Vehicle) कंपनी टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने जा रही है। कंपनी इसे 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च करेगी। टॉर्क मोटर्स की इस ई-बाइक का नाम क्रेटोस (Kratos) रखा गया है। दावा है कि यह देश की सबसे पहली रजिस्टर्ड भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटरसाइकिल है। साल 2016 में इसका पंजीकरण कराया गया था। कंपनी ने इसके साथ ही यह भी बताया कि इसे भारतीय सड़कों, हाईवे और इस्तेमाल के तरीकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

क्रेटोस में स्पलिट ट्रेलिस फ्रेम, ऑप्टिमम सीजी प्लेसमेंट, अधिक ड्यूरेबिलिटी और अधिक मजबूती वाला क्रोमोली स्टील इस्तेमाल किया गया है। बाइक की बैट्री की बात करें तो इसमें आईपी67 रेटिंग वाली बैट्री यूज की गई है, जो कि अल्युमिनियम एचपीडीसी बॉक्स में सील है। कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से वेदर प्रूफ (मतलब हर मौसम की मार झेल सकती है) है। खास बात है कि यह सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बाइक में Axial Flux मोटर है। चूंकि, कंपनी ने इस मोटरबाइक के लुक को पूरी तरह से रिवील नहीं किया है। ऐसे में अब तक न तो इसका डिजाइन और मॉडल स्पष्ट है और न ही दाम।

एक लाख के बजट में ये हैं ऑप्शंसः बहरहाल, बाजार में मौजूदा समय में एक लाख रुपए के बजट के अंदर और भी दो पहिया ई-व्हीकल्स हैं, जिनमें ज्यादातर स्कूटर्स हैं, जबकि कुछ बाइक्स भी हैं। सबसे पहला और पॉपुलर नाम है ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का, जो दो ई-स्कूटर ऑफर कर रही है। एक ओला एस1 जिसकी कीमत 85 हजार से एक लाख 10 हजार रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है। करीब 91 हजार रुपए (एक्स-शोरूम दाम) में आपको रिवोल्ट की आरवी 400 (Revolt RV 400) मिल जाएगी, जबकि एक लाख से एक लाख 15 हजार रुपए के बीच में बजाज चेतक (Bajaj Chetak) आ रही है।

वहीं, बाउंस (Bounce Infinity E1) का इनफिनिटी ई-1 ई-स्कूटर भी ओला सरीखे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए मौजूद है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसका दाम 45099 रुपए से 68,999 रुपए (Bounce Infinity E1) के बीच है। साढ़े 51 हजार से साढ़े 67 हजार रुपए के बीच आपको हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा भी मिल जाएगा।

Ola Electic ने 20 करोड़ डॉलर जुटाए: इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक ने टेक्ने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, एडलवाइस और बाकी इन्वेस्टर्स से 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,490.5 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। यह जानकारी कंपनी की ओर से सोमवार (24 जनवरी, 2022) को जारी बयान में दी गई। साथ ही बताया गया कि वित्त पोषण के इस दौर में ई-व्हीकल्स विनिर्माता का मूल्यांकन पांच अरब अमेरिकी डॉलर था। बता दें कि सितंबर, 2021 में ओला इलेक्ट्रिक ने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशकों से तीन अरब डॉलर (लगभग 22,272 करोड़ रुपये) के मू्ल्यांकन पर इतनी ही राशि जुटाई थी।