यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए किया जाता है। कंपनी इसमें समय-समय पर बदलाव कर नए फीचर्स जोड़ती रहती है। क्या आप जानते हैं यूट्यूब में ऐसे कई फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल शायद ही यूजर्स कभी करते हों या उन फीचर्स के बारे में जानते हों। आज हम आपको यूट्यूब के कुछ एेसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

यूट्यूब वीडियो से GIF बनाना: यूजर्स आसानी से यूट्यूब वीडियो के किसी भी पार्ट का GIF बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी पसंद की कोई भी यूट्यूब वीडियो ओपन करनी होगी। इसके बाद उस वीडियो के यूआरएल में www. के बाद और यूट्यूब से पहले GIF लिखना होगा। यह लिंक आपको एक अन्य पेज पर ले जाएगा, जहां आप 15 सेकेंड तक की क्लिप सिलेक्ट करके उसे GIF में बदल सकते हैं।

विशेष समय पर वीडियो को प्लेबैक करना: अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब की जो वीडियो आप शेयर करने जा रहे हैं उसे जब कोई देखे तो वह एक विशेष समय से शुरू हो तो ऐसा भी संभव है। इसके लिए यूट्यूब की वीडियो शेयर करते समय नीचे Start at बॉक्स बना होगा। इस बॉक्स को सिलेक्ट करें और अपनी पसंद का टाइम बॉक्स में भर दें। उसके बाद शेयर करने पर वह वीडियो वहीं से शुरू होगा जहां से आप चाहते हैं।

कराओके YouTube : यह यूट्यूब का एक अच्छा फीचर है आपको जिस भी गाने के लिरिक्स समझ में नहीं आ रहे हों आप यूट्यूब कराओके में जाकर उस गाने के लिरिक्स देख सकते हैं। मतलब इसमें गाना जब चलता है तो उसमें वीडियो की जगह बड़े बड़े अक्षरों में गाने के लिरिक्स लिखे हुए आएंगे। फिर वीडियो दिखाई नहीं देगा बस पूरी स्क्रीन पर लिरिक्स ही दिखाई देंगे।

कीबोर्ड शॉर्टकट: वीडियो देखते समय आप कीबोर्ड के लेफ्ट-राइट ऐरो बटन से वीडियो को आगे या पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी के k शब्द से वीडियो को रोका जा सकता है। वहीं, ‘J’ व ‘L’ शब्द से क्रमश: रिवाइंड और 10 सेकेंड के लिए फॉवर्ड किया जा सकता है। ‘F’ से फुल स्क्रीन, ‘M’ से म्यूट किया जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो वॉल्यूम को कम और ज्यादा करने के लिए 1 से 9 नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऑफलाइन वीडियो: इसका इस्तेमाल सिर्फ यूट्यूब ऐप पर ही किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए किसी भी वीडियो को एड टू ऑफलाइन कर लेने से वीडियो बिना इंटरनेट के भी देखी जा सकती है। मतलब यह वीडियो आपके फोन में सेव हो जाएगी। हालांकि यह सुविधा सभी वीडियो के लिए नहीं होगी।

360 डिग्री वीडियो: यूट्यूब पर 360 डिग्री वीडियो को किसी नॉर्मल वीडियो की तरह अपलोड नहीं किया जाता। इसके लिए सबसे पहले 360 Video Metadata app डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी। इसके लिए अपने विडों या मैक पीसी से https:www.github.comgooglespatial-mediareleases पर जाएं और डाउनलोड करें।

बैकग्राउंड की पहचान करना: यूट्यूब पर अगर आप कोई म्यूजिक सुन रहे हैं या कोई वीडियो देख रहे हैं जिसके म्यूजिक के बार में आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि यह किसका है। तो इसके लिए आप इस वेबसाइट (www.mooma.sh) पर जाकर उसका पता लगा सकते हैं। कि यह किसका म्यूजिक है और कौन सिंगर है।

मैजिक एक्शन्स फॉर यूट्यूब: आप यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह अच्छा है यह यू ट्यूब के लिए आपके ब्राउजर और अच्छा बना देता है। जब आप एक्सटेंशन एड करेंगे तो सबसे पहल सेटिंग्स का पेज खुल जाएगा। जहां आप वॉल्यूम कंट्रोल, माउस स्क्रोल व्हील, HD और 4 वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स को इनेबल कर सकते हैं। इसमें वीडियो जल्दी लोड हो इसके लिए फास्ट वीडियो बूस्टर भी इनेबल कर सकते हैं।