कई बार हमारे मोबाइल फोन की मेमोरी भर जाती है और हमें समझ नहीं आता कि अपने फोटो को कहां रखा जाए? अगर आपके पास जीमेल का अकाउंट है तो आपकी इस चिंता का समाधान ‘गूगल फोटो’ है। जहां पर आप बहुत सारे फोटो रख सकते हैं और कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं। ‘गूगल फोटो’ में सुरक्षित फोटो को आप अपने मोबाइल से तो देख ही सकते हैं साथ ही कंप्यूटर पर भी इन्हें आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा यहां से आप अपने फोटो को किसी को भी भेज भी सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ‘गूगल फोटो’ कैसे काम करता है।

‘गूगल फोटो’ गूगल कंपनी द्वारा बनाई गई एक ऐसी सेवा है, जिसमें फोटो और वीडियो को संग्रहित और सुरक्षित रखा जा सकता है। ‘गूगल फोटो’ की शुरुआत मई 2015 में हुई थी और अक्तूबर 2015 तक इसके दस करोड़ उपयोगकर्ता बन चुके थे। 2019 तक आते-आते इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या एक अरब से अधिक हो चुकी थी। जब भी हम अपने मोबाइल फोन से कोई फोटो लेते हैं तो यह गूगल के क्लाउड में सुरक्षित हो जाता है। ‘गूगल फोटो’ इस फोटो की डिजिटल कॉपी अपने पास सुरक्षित रखता है जिससे कम स्पेस की आवश्यकता होती है।

‘गूगल फोटो’ पर मोबाइल के अलावा कंप्यूटर से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं। आपके पास अगर जीमेल अकाउंट है तो फिर आप मोबाइल पर ‘गूगल फोटो’ ऐप से फोटो अपलोड कर सकते हैं। इस सेवा की खास बात यह है कि यहां पर आपको फोटो को श्रेणी बनाकर रखा जाता है। जैसे आप अपने फोटो को तिथि के मुताबिक या फिर स्थान के मुताबिक देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर लोगों के मुताबिक भी फोटो की श्रेणी बनाई जा सकती है।

‘गूगल फोटो’ ने 2019 में एक नई सेवा की शुरुआत की जिसको नाम दिया गया ‘मेमरीज’। इस सेवा के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने पुराने फोटो को इंटाग्राम या फेसबुक की तरह स्टोरीज में उपयोग कर सकता है। इससे उपयोगकर्ता को अपने अतीत से जुड़ाव महसूस होता है। 2020 में फोटो के साथ हीट मैप का फीचर जोड़ा गया।