Apr 25, 2024

ब्रेक पर हैं बिपाशा बासु, फिर भी करोड़ों में है नेट वर्थ, जानें कहां से हो रही कमाई

Naina Gupta

बिपाशा बासु को बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है।

फिलहाल 'राज' गर्ल करियर ब्रेक पर हैं और अपनी बेटी व पति के साथ समय बिता रही हैं।

45 साल की बिपाशा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी उनकी कमाई करोड़ों में है।

साल 2016 में बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। उनकी आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। 'अलोन' में बिपाशा लीड रोड में थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा बासु की नेट वर्थ करीब 130 करोड़ रुपये है।

एक समय बिपाशा अपने पति करण से कई गुना अमीर थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अब करण की नेट वर्थ 224 करोड़ रुपये है।

बिपाशा कई बड़े ब्रैंड्स के विज्ञापन से अभी भी तगड़ा पैसा कमाती हैं। खबरों के मुताबिक, बैंड एंडोर्समेंट के लिए एक्ट्रेस 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में उनका एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है।

बिपाशा के पास ऑडी क्यू, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी और महंगी कारें हैं।

Source: All Photos- Bipasha Basu Instagram

Varun Dhawan Birthday: सबसे महंगे यंग एक्टर हैं वरुण धवन! जानें कितनी है दौलत