Jun 03, 2024

कौन हैं मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक? 93 साल की उम्र में पांचवीं बार बने दूल्हा

Archana Keshri

दुनिया के मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं शादी कर ली है। ब्रिटिश टैबलॉयड अखबार द सन के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अरबपति ने शनिवार को कैलिफोर्निया में 67 वर्षीय एलेना जुकोवा के साथ शादी रचाई है।

Source: News Corp

कुछ महीने पहले मर्डोक ने जून में अपनी गर्लफ्रेंड एलेना जुकोवा से शादी की घोषणा की थी। दोनों की मुलाकात मर्डोक की तीसरी पत्नी के जरिए हुई थी।

Source: News Corp

बता दें, इससे पहले मर्डोक की चार बार शादी हो चुकी है और उनके 6 बच्चे भी हैं। उनकी पहली शादी साल 1956 में हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी। उनकी पहली पत्नी ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर थीं। लेकिन साल 1967 में दोनों का तलाक हो गया।

Source: Rupert murdoch/Facebook

अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद मर्डोक ने उसी साल 32 साल की उम्र में स्कॉटिश मूल की पत्रकार अन्ना मारिया टोरव से शादी कर ली। दोनों की यह शादी 32 साल तक चली।

Source: Rupert murdoch/Facebook

दूसरी पत्नी से तलाक के एक हफ्ते बाद मर्डोक ने हांगकांग टीवी स्टार वेंडी डेंग से शादी रचाई। उस वक्त वेंडी की उम्र 30 साल थी। लेकिन 2013 में मर्डोक का ये रिश्ता भी खत्म हो गया।

Source: rupert_murdoch/instagram

अपनी तीसरी शादी खत्म होने के करीब 3 साल बाद यानी 2016 में मर्डोक ने मॉडल और एक्ट्रेस जेरी हॉल से चौथी शादी की। लेकिन साल 2022 में इनका भी तलाक हो गया।

Source: womansdayaus/instagram

बता दें, 11 मार्च 1931 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जन्मे रूपर्ट मर्डोक लंबे समय से टीवी की दुनिया से जुड़े हुए हैं। वह 'द सिम्पसंस' नाम की टीवी सीरीज में अपनी आवाज दे चुके हैं।

Source: ap-photo

मर्डोक 'टॉक टीवी न्यूज' नामक टीवी सीरीज के फाउंडर भी रह चुके हैं। यह शो साल 2023 में ही प्रसारित किया गया था। इस समय वो यूनाइटेड किंगडम में 'द सन' और 'टाइम्स' अखबारों के साथ-साथ अमेरिका में 'फॉक्स न्यूज' और 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के मालिक हैं।

Source: Rupert murdoch/Facebook

बात करें मर्डोक की पांचवी पत्नी एलेना जुकोवा की तो वह 67 साल की हैं। मर्डोक से पहले जुकोवा ने  अरबपति निवेशक और रूसी राजनीतिज्ञ अलेक्जेंडर जुकोवा से शादी की थीं। लेकिन साल 1984 में दोनों का तलाक हो गया था।

Source: ap-photo

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति