Jan 26, 2024

कभी सोचा है! मालगाड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Naina Gupta

मालगाड़ी एक हिंदी शब्द है जिसे आम बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल किया जाता है।

Source: express-archives

मालगाड़ी के अंग्रेजी में कई सारे नाम है। आज हम आपको बताएंगे कि मालगाड़ी को अंग्रेजी में क्या-क्या कहा जाता है।

Source: express-archives

मालगाड़ी को अंग्रेजी में आमतौर पर Goods Train कहा जाता है।

Source: express-archives

मालगाड़ी को अंग्रेजी में स्टॉक कार (Stock Car) भी कहते हैं।

Source: express-archives

इसके अलावा मालगाड़ी को बॉक्स कार (Box Car) भी कहा जाता है।

Source: express-archives

माल गाड़ी का एक और अंग्रेजी नाम बॉक्स वैगन (Box Wagon) है।

Source: express-archives

बता दें कि आमतौर पर एक मालगाड़ी में 40 से 58 डिब्बे तक लगाए जा सकते हैं।

Source: express-archives

गौर करने वाली बात है कि सवारी रेलगाड़ी को शुद्ध हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' भी कहा जाता है।

Source: express-archives

करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, जानें नेट वर्थ