Jan 16, 2024
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम देश का बजट पेश करेंगी।
Source: file-express-photo
चुनावी साल के चलते पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट ही पेश होगा। बात जब भी बजट की होती है तो हलवा सेरेमनी का भी जिक्र जरूरत होता है।
क्या आपको पता है कि हर बार बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी आखिर होती क्यों हैं?
चलिए हम आपको बताते हैं कि हलवा सेरेमनी क्या होती है। जानिए इसके बारे में...
Source: file-express-photo
हलवा सेरेमनी बजट प्रेस में मनाई जाती है जो नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में है। बजट के डॉक्युमेंट छपने से पहले बड़ी सी कड़ाही में हलवा बनता है।
Source: file-express-photo
इस सेरेमनी में वित्त मंत्री के साथ वित्त मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होते हैं। इसके बाद बजट की छपाई शुरू हो जाती है।
Source: file-express-photo
बजट की तैयारी पूरी होने और वित्त मंत्री के बजट भाषण से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित होती है।
Source: file-express-photo
बजट तैयार करने वाले लोगों की मेहनत और बजट की खुशी में यह हलवा बनता है। हलवा खिलाकर बजट बनाने में लगे अधिकारियों का मुंह मीठा कराया जाता है।
Source: file-express-photo
बता दें कि बजट छपने के दौरान 100 से अधिक कर्मचारी बजट प्रेस में ही रहते हैं और वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही बाहर आते हैं। ताकि कोई जानकारी लीक ना हो।
Source: file-express-photo
ट्रेन के एक डिब्बे में होती हैं कितनी सीटें?