एक दूजे के हुए नयनतारा और विग्रनेश शिवन, देखें शादी की तस्वीरें

Source: wikkiofficial/insta

Source: nayantharaaa/insta

मशहूर जोड़ी

साउथ सिनेमा की मशहूर जोड़ी नयनतारा और विग्नेश शिवन शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Source: nayantharaaa/insta

ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें

नयनतारा और विग्नेश के ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: nayantharaaa/insta

विग्नेश का ट्वीट

विग्नेश शिवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ये ट्वीट किया कि - "भगवान की कृपा से और पैरेंट्स व दोस्तों के आशीर्वाद से मैंने नयनतारा से शादी कर ली है"।

Source: nayantharaaa/insta

नयनतारा का दुल्हन लुक

दुल्हन लुक के लिए नयनतारा ने लाल जोड़े को कैरी किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Source: nayantharaaa/insta

परफेक्ट क्लिक

इस परफेक्ट तस्वीर में विग्नेश अपनी दुल्हनिया नयनतारा के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं।

Source: Femina/facebook

शादी में पहुंचे सेलेब्स

नयनतारा और विग्नेश की शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत सहित बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल हुए हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

करोड़ों के मालिक हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, पर रहते हैं माता-पिता के साथ