राज कपूर से राहा तक, कपूर फैमिली में इन लोगों की हैं नीली आंखें

Dec 26, 2023 Archana Keshri

(Source: PTI)

क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया। इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी राह कपूर का चेहरा दुनिया के सामने दिखाया।

(Source: Social Media)

रणबीर और आलिया ने खुद सामने आकर बेटी राहा कपूर का चेहरा साफ-साफ दिखाया। राहा के इस दौरान के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

(Source: Social Media)

राहा इन तस्वीरों और वीडियो में बहुत क्यूट लग रही हैं। इन तस्वीरों में राहा अपने पापा रणबीर कपूर की गोद में नजर आ रही हैं।

(Source: Social Media)

सोशल मीडिया पर वायरल हुई राहा की तस्वीरें देखकर फैंस का कहना है कि राहा अपनी मां जैसी दिखती हैं तो कोई कह रहा है की वो अपने परदादा कपूर की तरह लग रही हैं।

(Source: PTI)

दरअसल, राहा की इन तस्वीरों में उनकी आंखों ने उनके फैंस का ध्यान खींचा है। राहा की आंखों का रंग भी अपने परदादा की तरह नीला है। ऐसे में आइए जानते हैं राज कपूर के परिवार में और किसकी आंखें ब्लू हैं।

(Source: Social Media)

राज कपूर

(Source: Indian Express)

रणधीर कपूर

(Source: Indian Express)

करिश्मा कपूर

(Source: Indian Express)

तैमुर

(Source: @therealkarismakapoor/instagram)

राहा कपूर

(Source: Social Media)