Source: shehnaazgill/insta
Source: shehnaazgill/insta
शहनाज गिल ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि चुलबुली अंदाज से भी पूरे हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।
Source: shehnaazgill/insta
शहनाज ने पंजाब की कटरीना से लेकर मुंबई की कटरीना बनने तक का सफर तय जरूर किया है पर इसके उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे स्ट्रगल्स का सामना किया है।
Source: shehnaazgill/insta
शहनाज ने हाल ही में एक ऑनलाइन इंटरव्यू में बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में महज 23 साल की उम्र में वे घर से भाग गई थी और इसकी वजह थी कि एक्ट्रेस का परिवार इंडस्ट्री में शामिल होने के फैसले का सपोर्ट नहीं कर रहा था।
Source: shehnaazgill/insta
शहनाज हमेशा से ही अपने दिल की सुनती आई हैं और इसलिए जब घरवाले उनकी बात नहीं माने तब उन्होंने अपने परिवार से दूरी बना ली थी और माता-पिता को ब्लॉक भी कर दिया था।
Source: shehnaazgill/insta
घर से भागने के बाद शहनाज ने नौकरी शुरू की जिसमें उन्हें 15 हजार रुपए मिलते थे। उस दौरान वे पीजी में रहा करती थी।
Source: shehnaazgill/insta
आज वक्त बदल गया है... शहनाज ने काफी कम समय में बड़ा नाम कमा लिया है और अपनी बेटी को इस मुकाम पर देखकर पूरा परिवार शहनाज पर गर्व करता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें