23 साल की उम्र में जब घर से भाग गई थीं शहनाज गिल

Source: shehnaazgill/insta

Source: shehnaazgill/insta

खूबसूरत और चुलबुली

शहनाज गिल ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि चुलबुली अंदाज से भी पूरे हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।

Source: shehnaazgill/insta

स्ट्रगल्स का किया सामना

शहनाज ने पंजाब की कटरीना से लेकर मुंबई की कटरीना बनने तक का सफर तय जरूर किया है पर इसके उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे स्ट्रगल्स का सामना किया है।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज का बड़ा खुलासा

शहनाज ने हाल ही में एक ऑनलाइन इंटरव्यू में बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में महज 23 साल की उम्र में वे घर से भाग गई थी और इसकी वजह थी कि एक्ट्रेस का परिवार इंडस्ट्री में शामिल होने के फैसले का सपोर्ट नहीं कर रहा था।

Source: shehnaazgill/insta

माता-पिता को किया था ब्लॉक

शहनाज हमेशा से ही अपने दिल की सुनती आई हैं और इसलिए जब घरवाले उनकी बात नहीं माने तब उन्होंने अपने परिवार से दूरी बना ली थी और माता-पिता को ब्लॉक भी कर दिया था।

Source: shehnaazgill/insta

15 हजार थी पहली तनख्वाह

घर से भागने के बाद शहनाज ने नौकरी शुरू की जिसमें उन्हें 15 हजार रुपए मिलते थे। उस दौरान वे पीजी में रहा करती थी।

Source: shehnaazgill/insta

बनाई एक अलग पहचान

आज वक्त बदल गया है... शहनाज ने काफी कम समय में बड़ा नाम कमा लिया है और अपनी बेटी को इस मुकाम पर देखकर पूरा परिवार शहनाज पर गर्व करता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सपना चौधरी पर लगा रकम हड़पने का आरोप, अरेस्ट वारंट हुआ जारी