Oct 27, 2024
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते दिन, नागिन एक्ट्रेस ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार मेहंदी फंक्शन का आनंद लिया।
Source: @surbhijyoti/instagram
अब उनकी और सुमित सूरी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जो कि खूबसूरत यादों से भरी हुई हैं।
Source: @surbhijyoti/instagram
सुरभि ज्योति अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी करने वाली हैं। 26 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद जिम कॉर्बेट के जंगलों में वन आरती की गई और शादी की रस्में शुरू हुईं।
Source: @surbhijyoti/instagram
सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सुरभि और सुमित पर उनके दोस्तों द्वारा फूलों की बारिश की जा रही है।
Source: @surbhijyoti/instagram
एक और तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन अपने गैंग के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
Source: @surbhijyoti/instagram
सुरभि ने हल्दी सेरेमनी में ढोलक की थाप पर मस्ती करते हुए डांस किया, जबकि एक तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन घास पर लेटकर खूबसूरत पलों को संजोते हुए देखे जा सकते हैं।
Source: @surbhijyoti/instagram
एक तस्वीर में ऋत्विक धनजानी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुरभि को गोद में उठाया है, और उनके दोस्त ने दूल्हे को अपने कंधे पर बिठाया है।
Source: @surbhijyoti/instagram
सुरभि ने हल्दी सेरेमनी के लिए येलो कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसे उन्होंने सफेद दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। उनके खुले बाल, खूबसूरत ईयररिंग्स और फूलों की ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।
Source: @surbhijyoti/instagram
वहीं, सुमित कुर्ता-पायजामा में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। सुरभि ज्योति ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "येलो लव अफेयर।"
Source: @surbhijyoti/instagram
बता दें, आज कपल जिम कॉर्बेट में शादी के बंधन में बंधने वाला है, और उनके फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।
Source: @surbhijyoti/instagram
AI Photos: बॉलीवुड के Golden Era के स्टार्स अगर बनाते Marvel तो कैसे दिखते अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, रेखा, देव आनंद समेत ये स्टार्स