Mar 01, 2025

कौन हैं 'आश्रम 3' की पम्मी? खूबसूरती के मामले में कई बी-टाउन एक्ट्रेस को देती हैं मात

Rajshree Verma

बॉबी देओल स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' रिलीज हो गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Source: @imdb

इस सीरीज में एक्टर के अलावा जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी हैं, वो है एक्ट्रेस अदिति पोहनकर।

Source: @aaditipohankar/Insta

अदिति पोहनकर ने सीरीज में 'पम्मी' का किरदार निभाया है। उन्होंने सीरीज में बोल्ड सीन्स दे कर हंगामा मचा दिया है।

Source: @aaditipohankar/Insta

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में आश्रम की 'पम्मी' बहुत बोल्ड और फैशनेबल हैं। वह खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को मात देती हैं।

Source: @aaditipohankar/Insta

बता दें कि अदिति पोहनकर ने साल 2014 में रितेश देशमुख स्टारर मराठी फिल्म 'लाल भारी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Source: @aaditipohankar/Insta

इसके अलावा उन्हें थ्रिलर वेब सीरीज 'शी' और तमिल फिल्म 'जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम' और 'स्टार' में भी देखा जा चुका है।

Source: @aaditipohankar/Insta

अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं।

Source: @aaditipohankar/Insta

कियारा-सिद्धार्थ की लव स्टोरी: ‘शेरशाह’ से पेरेंटहुड तक का खूबसूरत सफर