Jun 12, 2024

कौन हैं पवन कल्याण की रूसी पत्नी?

Vivek Yadav

साउथ सिनेमा खासकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार एक्टर पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री बने हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के बाद पवन कल्याण की जनसेना पार्टी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Source: pti

पवन कल्याण जितना राजनीति को लेकर चर्चा में रहे हैं उतना ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों रह चुके हैं।

Source: ani

अभिनेता ने तीन शादी की है जिसमें से दो पत्नियों से तलाक हो चुका है। इस बार के चुनाव में उनकी रूसी पत्नी भी कई मौकों पर नजर आईं।

Source: ani

पवन कल्याण की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी। दोनों साल 2008 में अलग हो गए। इसके बाद अभिनेता ने साल 2009 में तेलुगू एक्ट्रेस रेनू देसाई से शादी की हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों 2012 में अलग हो गए।

Source: ani

रेनू से तलाक लेने के बाद पवन कल्याण ने अगले ही साल 2013 में रूसी मॉडल और एक्टर अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली।

Source: ani

वर्ष 1980 में रूस में जन्मीं अन्ना लेजनेवा साउथ की कई फिल्में में काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण से उनकी मुलाकात साल 2011 में फिल्म 'तीन मार' की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Source: ani

इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2013 में पवन और अन्ना ने शादी कर ली। साल 2017 में पवन कल्याण अपनी तीसरी पत्नी से एक बेटे के पिता बने जिनका नाम मार्क शंकर पवनोविच है।

Source: pti

पवन कल्याण और उनकी दूसरी पत्नी के अकिरा और आध्या बच्चे हैं। वहीं, उनकी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा की पहली शादी असफल रही थी और इस शादी से उन्हें एक बोटी पोलेना अंजना पवनोवा हुईं जो अब पवन कल्याण और उनके साथ ही रहती हैं।

Source: pti

रेंज रोवर से लैंड क्रूजर तक, Pawan Kalyan के पास है इन महंगी कारों का कलेक्शन