Jan 08, 2024

जरीन खान को शादी में नहीं यकीन, बोलीं- 'साथ रहने के लिए सरकार की मुहर की जरूरत नहीं...'

राहुल यादव

सलमान खान के साथ शेयर की स्क्रीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को फिल्म 'वीर' के लिए जाना जाता है। इसमें वो सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं।

Source: instagram

'वीर' से किया डेब्यू

जरीन खान ने 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ कटरीना कैफ की हमशक्ल के तौर पर भी जाना जाता है। इसके लिए वो ट्रोल भी हो चुकी हैं।

Source: instagram

शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रहीं जरीन खान

जरीन खान इन दिनों 31 साल के एक्टर शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि, अपने रिश्ते को उन्होंने कंफर्म नहीं किया है। इसी बीच उन्होंने शादी को लेकर कहा कि वो इसमें विश्वास नहीं करती हैं।

Source: instagram

जरीन खान ने कबूली रिलेशनशिप की बात

दरअसल, जरीन खान ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रिलेशनशिप को भी कबूला कि उनका एक बॉयफ्रेंड है। हालांकि, नाम नहीं लिया।

Source: instagram

शादी पर बोलीं जरीन

इंटरव्यू में जरीन से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इसमें विश्वास नहीं करती हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दो लोगों को साथ रहने के लिए सरकार या किसी के मुहर की जरूरत नहीं है।

Source: instagram

जरीन खान ओपिनियन

एक्ट्रेस ने कहा कि वो किसी को भी हर्ट नहीं करना चाहती हैं, जिसकी बन रही है वो रह रहा है। उसे रहना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो इंडस्ट्री में किसी पर ताना नहीं मार रही हैं। बस वो इस पर यकीन नहीं करती हैं।

Source: instagram

स्टैंप की जरूरत नहीं- जरीन खान

रिलेशनशिप पर जरीन का मानना है कि जब तक दो लोग एक-दूसरे की कैपैनियनशिप इन्जॉय करते हैं करें और हमेशा करें। क्योंकि, किसी को साथ रहने के लिए किसी स्टैंप की जरूरत नहीं है।

Source: instagram

जल्द स्क्रीन पर दिखेंगी जरीन

बहरहाल, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो जल्द ही स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। हालांकि, फिल्म या वेब सीरीज का नाम नहीं बताया।

Source: instagram

सलमान से जॉन तक, मालदीव्स-लक्षद्वीप विवाद पर साथ आए सेलेब्स