Jan 12, 2024
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भक्त हनुमान जी ने अपना पूरा जीवन राम जी की सेवा में पूरी तरह से समर्पित किया था। हनुमान जी की माता का नाम अंजनी और पिता का नाम केसरी था।
Source: pexels
वहीं उनके आध्यात्मिक पिता पवनदेव थे जिस कारण उन्हें पवनपुत्र भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं हनुमान जी के नाना-नानी कौन थे?
Source: freepik
बता दें, पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान की माता अंजनी महर्षि गौतम ऋषी और अहिल्या की पुत्री थी।
Source: Anjani Mata Mandir, Salasar/Facebook
महर्षि गौतम सप्तर्षियों में से एक हैं। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर महादेव नासिक उनकी कठोर तपस्या का फल है।
Source: @gbcgautam/twitter
दरअसल, कुछ ऋषियों ने महर्षि गौतम पर गोहत्या का झूठा आरोप लगाया था। इस पाप से मुक्ति पाने के लिए ऋषियों ने उन्हें शिव की आराधना कर मां गंगा को नासिक लाने को कहा था।
Source: pexels
पुराणों को अनुसार, भगवान शिव की कठोर तपस्या के फलस्वरूप दक्षिण की गंगा यानी गोदावरी नदी की उत्पत्ति हुई थी।
Source: pexels
वहीं, बात करें माता अंजनी की मां यानी महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या ब्रह्मा की मानस पुत्री और सृष्टि की पवित्र पंचकन्याओं में से एक थीं।
Source: pexels
स्वर्ग के राजा इंद्र भी अहिल्या की सुंदरता पर मोहित हो गए थे। एक बार जब महर्षि गौतम अपने आश्रम से बाहर गए हुए थे तो इंद्र उनका भेष बनाकर अहिल्या के पास आए थे।
Source: Om nava Shiva Singheshwar/Facebook
इंद्र ने छल-कपट करते हुए अहिल्या के साथ समय बिताया था। जब महर्षि गौतम वापस लौटे और इंद्र को उनके वेश में देखा तो क्रोधित हो गए और अपनी पत्नी को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया।
Source: pexels
जब अहिल्या ने रोते हुए इंद्र के छल-कपट की जानकारी न होने की बात कही तब महर्षि गौतम को अपनी गलती का एहसास हुआ।
Source: pexels
इसके बाद ऋषि ने कहा कि जब भगवान विष्णु राम अवतार में इस आश्रम में आएंगे और उनकी पत्थर की शिला को अपने पावन चरणों से स्पर्श करेंगे, तो वह श्राप से मुक्त हो जाएंगी।
Source: @mimansaka/twitter
यानि कि रामायण में भगवान राम ने जिस शिला पर पैर रखकर अहिल्या को श्राप से मुक्त कराया था, वह कोई और नहीं बल्कि हनुमान जी की नानी थीं।
Source: pexels
स्नाइपर से NSG तक, अचूक है राम मंदिर की सिक्योरिटी