Feb 28, 2025
भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु ने एक और अनूठी पहचान बनाई है। यह देश का पहला शहर बन चुका है जहां हेलीकॉप्टर टैक्सी (Heli Taxi) सेवा शुरू की गई है।
Source: pexels
इस सेवा की मदद से यात्री केवल 15 मिनट में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक पहुंच सकते हैं, जो आमतौर पर सड़क मार्ग से लगभग 2 घंटे लगते हैं।
Source: express-archives
भारत की पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा 7 मार्च 2018 को बेंगलुरु में शुरू की गई थी। इसे केरल स्थित थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (Thumby Aviation Pvt. Ltd.) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
Source: pexels
यह सेवा बेल 407 (Bell 407) हेलीकॉप्टर के माध्यम से दी जा रही है, जिसमें एक पायलट के अलावा छह यात्री सफर कर सकते हैं।
Source: express-archives
आमतौर पर हवाई अड्डे से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक का सफर सड़क मार्ग से 2 घंटे में तय होता है, लेकिन हेलीकॉप्टर टैक्सी से यह सफर मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है।
Source: express-archives
वर्तमान में इस सर्विस का किराया ₹4,200 प्रति सीट है, जिसमें 18% GST अतिरिक्त लागू होता है। यह किराया एक लग्जरी टैक्सी के किराए के बराबर माना जाता है, जिससे हवाई यात्रियों को एक नया और तेज विकल्प मिल जाता है।
Source: express-archives
वर्तमान में हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (KIA) और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच संचालित हो रही है। लेकिन जल्द ही इस सेवा को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हवाई अड्डे तक भी विस्तारित किया जाएगा।
Source: express-archives
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री Thumby Heli Taxii मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सीट बुकिंग की जा सकती है।
Source: express-archives
समय की बचत, लंबी ट्रैफिक जाम से बचकर मिनटों में गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। आरामदायक सफर, ट्रैफिक की झंझट से मुक्त, सुगम और सुविधाजनक यात्रा। हेलीकॉप्टर से यात्रा करना एक लग्जरी और स्टाइलिश अनुभव होगा।
Source: express-archives
इस आइलैंड पर शराब चुराने के लिए मशहूर हैं बंदर