Apr 01, 2024

'कोई दीवाना कहता है' ही नहीं, कुमार विश्वास की ये कविताएं भी हैं मशहूर

Vivek Yadav

भारत के मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास आज किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं हैं। 'कोई दीवाना कहता है' कविता से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी। लेकिन इसके अलावा भी उनकी कई कविताएं खूब मशहूर हैं।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

किसी के दिल की मायूसी जहां से होके गुजरी है हमारी सारी चालाकी वहीं पर खोके गुजरी है। तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सोके गुजरी है हमारी रोके गुजरी है।

बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया, हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया।

जवानी में कई गजलें अधूर छूट जाती हैं, कई ख्वाहिश तो दिल ही दिल में पूरी छूट जाती हैं, जुदाई में तो मैं उससे बराबर बात करता हूं, मुलाकातों में सब बातें अधूरी छूट जाती हैं।

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है, कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है।

जिसकी धुन पर दुनिया नाचे, दिल एक ऐसा इकतारा है, जो हमको भी प्यारा है और जो तुमको भी प्यारा है।

जो धरती से अम्बर जोड़े, उसका नाम मोहब्बत है, जो शीशे से पत्थर तोड़े, उसका नाम मोहब्बत है। कतरा कतरा सागर तक तो, जाती है हर उम्र मगर बहता दरिया वापस मोड़े उसका नाम मोहब्बत है।

मैं जब भी तेज चलता हूं नजारे छूट जाते हैं, कोई जब रूप गढ़ता हूं तो सांचे टूट जाते हैं।

गर्मी में रोज पिएं ये खास जूस, लिवर रहेगा हेल्दी, बॉडी को मिलेंगे 5 फायदे