Apr 17, 2024

2235 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन की नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान

Alok Srivastava

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ ब्रेक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का जन्म श्रीलंका के कैंडी शहर में 17 अप्रैल 1972 को हुआ था।

Source: Twitter/@RCBTweets

श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Source: Twitter/@rohanpate11

मुथैया मुरलीधरन ने करियर में 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें 1347 (800 टेस्ट, 534 वनडे, 13 टी20) विकेट लिए।

Source: Twitter/@OfficialSLC

मुथैया मुरलीधरन ने करियर में कुल 849 (232 फर्स्ट क्लास, 453 लिस्ट ए और 164 टी20) क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया।

Source: Twitter/@rohanpate11

मुथैया मुरलीधरन ने 849 मैच में कुल 2235 (1374 फर्स्ट क्लास, 682 लिस्ट ए और 179 टी20) विकेट अपने नाम किए।

Source: Twitter/@iMAdnan56_

वर्ष 2023 की मीडिया रिपोर्ट्स में मुरलीधरन की नेटवर्थ 9 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) बताई गई थी।

Source: Twitter/@Sadmusicst44696

मुरलीधरन की नेटवर्थ बढ़ाने में इंडियन प्रीमियर लीग का बड़ा योगदान रहा है। वह आईपीएल (IPL) में कई टीमों से खेले।

Source: Twitter/@RCBTweets

Source: Twitter/@OfficialSLC

मुथैया मुरलीधरन की पत्नी मधिमलार राममूर्ति मूल रूप से भारतीय हैं। उन्होंने मार्च 2005 में मधिमलार राममूर्ति से शादी की थी।

Source: twitter

इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकला शतक तो पक्की है टीम की जीत