Apr 17, 2024
दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ ब्रेक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का जन्म श्रीलंका के कैंडी शहर में 17 अप्रैल 1972 को हुआ था।
Source: Twitter/@RCBTweets
श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Source: Twitter/@rohanpate11
मुथैया मुरलीधरन ने करियर में 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें 1347 (800 टेस्ट, 534 वनडे, 13 टी20) विकेट लिए।
Source: Twitter/@OfficialSLC
मुथैया मुरलीधरन ने करियर में कुल 849 (232 फर्स्ट क्लास, 453 लिस्ट ए और 164 टी20) क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया।
Source: Twitter/@rohanpate11
मुथैया मुरलीधरन ने 849 मैच में कुल 2235 (1374 फर्स्ट क्लास, 682 लिस्ट ए और 179 टी20) विकेट अपने नाम किए।
Source: Twitter/@iMAdnan56_
वर्ष 2023 की मीडिया रिपोर्ट्स में मुरलीधरन की नेटवर्थ 9 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) बताई गई थी।
Source: Twitter/@Sadmusicst44696
मुरलीधरन की नेटवर्थ बढ़ाने में इंडियन प्रीमियर लीग का बड़ा योगदान रहा है। वह आईपीएल (IPL) में कई टीमों से खेले।
Source: Twitter/@RCBTweets
Source: Twitter/@OfficialSLC
मुथैया मुरलीधरन की पत्नी मधिमलार राममूर्ति मूल रूप से भारतीय हैं। उन्होंने मार्च 2005 में मधिमलार राममूर्ति से शादी की थी।
Source: twitter
इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकला शतक तो पक्की है टीम की जीत